सामग्री पर जाएँ

विकिरक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(रेडियेटर से अनुप्रेषित)
जल-वायु संवहन शीतलन पर आधारित स्वचालित गाड़ी का विकिरक

विकिरक या रेडियेटर (Radiators) एक माध्यम से दूसरे माध्यम में उष्मीय उर्जा का विनिमय करने वाली युक्ति है। इसकी सहायता से किसी चीज को गरम या ठण्डा किया जा सकता है। इनका उपयोग वाहनों, घरों, एवं विद्युतीय (एलेक्ट्रानिक) उपकरणों आदि के तापमान को सुरक्षित सीमा में बनाये रखने के लिये किया जाता है।