सामग्री पर जाएँ

सुखी ग्रह सूचकांक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सुखी ग्रह सूचकांक (२००६) के अनुसार विभिन्न देशों की स्थिति ; सर्वाधिक 'सुखी' देश हरे रंग में दिखाये गये हैं, सबसे कम सुखी देश भूरे रंग में।

'सुखी ग्रह सूचकांक' (Happy Planet Index / HPI ) एक सूचकांक है जिसे २००६ में विश्व आर्थिक मंच ने शुरु किया। इस सूचकांक की गणना किसी देश के लोगों के सौख्य (well-being) तथा वहाँ के पर्यावरण को ध्यान में रखकर की जाती है। इसके अंतर्गत प्रतिव्यक्ति आय के स्थान पर लोगों के स्वास्थ्य तथा उनकी खुशहाली को आर्थिक विकास का मानक माना जाता है।