शिवाजी साटम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(शिवाजी सतम से अनुप्रेषित)
शिवाजी साटम

शिवाजी साटम
जन्म 21 अप्रैल 1950 (1950-04-21) (आयु 74)
देवगड, सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता भारतीय
उपनाम शिवा
जाति हिंदू
शिक्षा एस. एच. कॉलेज, देवगड, सिंधुदुर्ग
पेशा अभिनेता
कार्यकाल १९८५ – वर्तमान
गृह-नगर देवगड, महाराष्ट्र, भारत
प्रसिद्धि का कारण सीआईडी (धारावाहिक)
जीवनसाथी अरुणा साटम
आपराधिक मुकदमें सीईडी

शिवाजी साटम एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता है। जिन्होंने सीआईडी आदि धारावाहिकों में भी कार्य किया है।

अभिनय[संपादित करें]

इन्होंने पहली बार 1980 में रिश्ते-नाते नाम के एक लोकप्रिय धारावाहिक के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद इन्हें फ़ेमस ट्रायल्स ऑफ इंडिया में भी देखा गया था। इसके बाद इन्होंने एक सफल मराठी धारावाहिक एक शून्य शून्य में भी काम किया और उसके बाद अन्य धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने लगे।

कई फिल्मों में अभिनय करने के बावजूद, इन्हें सीआईडी में अपने एसीपी प्रद्युम्न के किरदार के कारण लोकप्रियता हासिल हुई। ये सीआईडी में 1997 से काम कर रहे हैं और अपने इस किरदार के कारण कई सारे पुरस्कार भी जीत चुके हैं। 2013 में इन्होंने सारा वक्त फिल्मों में काम करने में बिताने का फैसला किया था, पर लोगों की मांग को देखते हुए वापस सीआईडी में एसीपी प्रद्युम्न के किरदार में लौट आए।

फिल्में[संपादित करें]

धारावाहिक[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Suggu, Kanchana (August 1, 2000). "Art for heart's sake". Rediff.com. मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि March 19, 2013. Italic or bold markup not allowed in: |publisher= (मदद)

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]