सामग्री पर जाएँ

गैस निष्कासन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

द्रवों एवं ठोसों में घुली हुई गैसों को निकालने को विगैसन या गैस निष्कासन (Degasification या degassing) कहते हैं। विषेष रूप से जल या जलीय विलयनों से गैसों को निष्कासित करने की आवश्यकता पड़ती है। ठोसों से गैस निकालने की बहुत सी विधियाँ हैं।

गैसों को ठोस अथवा द्रवों से निष्काषित करने के कई कारण हैं। रसायन शास्त्री ऐसे विलायकों से गैस निष्कासित करते हैं जिनसे बनने वाले यौगिक वायु या आक्सीजन के प्रति संवेदनशील हों (इनसे क्रिया कर सकते हों)। द्रव को ठंडा करके जमाने पर उसमें गैस के अवांछित बुलबुले बन सकते हैं यदि द्रव में गैस घुली हो।