सामग्री पर जाएँ

तलवा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मानव नर (बाएँ) और मादा (दाएँ) के तलवे

तलवा पैर के नीचे का क्षेत्र है। पैर के तलवे पर शरीर पर अन्य क्षेत्रों के मुकाबले बाल और रंजकता की कमी होती है, और इसमें पसीने के छिद्रों की उच्च सांद्रता होती है। शरीर में त्वचा की सबसे मोटी परतें पर इसी पर होती जो उस वजन के कारण होती हैं जो लगातार उस पर रखा जाता है। तलवा एक संवेदी अंग है जिसके द्वारा हम खड़े होने और चलने के दौरान जमीन को महसूस कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]