सामग्री पर जाएँ

धारा घनत्व

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चालक माध्यम के भीतर किसी प्रष्ठ के लम्बवत दिशा मे इकाई क्षेत्रफल के द्वारा प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा, धारा घनत्व (करेन्ट डेन्सिटी) कहलाती है। यह एक सदिश राशि है, जबकि धारा स्वयं एक अदिश राशि होती है। धारा घनत्व को J से प्रदर्शित करते हैं।

यदि किसी चालक से I धारा प्रवाहित हो और उसका अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A हो , तब धारा घनत्व -

                                           J = I/A 

इसका S.I मात्रक एम्पियर/मी होता है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]