सामग्री पर जाएँ

लू हवा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(लू से अनुप्रेषित)

उत्तरी भारत में गर्मियों में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली धुलभरी ,प्रचण्ड उष्ण तथा शुष्क हवाओं को लू कहतें हैं। इस तरह की हवा मई तथा जून में चलती हैं। लू के समय तापमान ४५° से ५०° सेंटिग्रेड तक जा सकता है। गर्मियों के इस मौसम में लू चलना आम बात है।भारत के राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले में सर्वाधिक लू चलती है ।