सामग्री पर जाएँ

साधना सरगम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
साधना सरगम

साधना सरगम (जन्म: 7 जुलाई 1962, असली नाम: साधना पुरुषोत्तम घाणेकर) भारतीय सिनेमा में काम करने वाली महिला पार्श्वगायिका हैं। साधना चार साल की आयु से गाने गा रही है। विश्वात्मा के "सात समुंदर पार" गाने से उन्हें ख्याति मिली। उनका जन्म महाराष्ट्र के दाभोल में संगीतकारों के परिवार में हुआ।[1] "पहला नशा पहला खुमार", "दर्द करारा", "साईं राम साईं श्याम साईं भगवान", "बिन साजन झूला झूलूं", "धीरे धीरे आप मेरे", "चंदा रे चंदा रे", "हमको मालूम है", "माही वे", "क्या मौसम आया है", "सलाम-ए-इश्क", "अंगना में बाबा", "मेरी नींद मेरा चैन", "तेरा नाम लेने की", "तुझसे क्या चोरी है", "आइये आपका इंतजार था", "सुनो मियां सुनो", "ऐतबार नहीं करना" उनके मशहूर हिन्दी गीत है। उन्होंने लगभग हर भारतीय भाषा में गाने गाए हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "BIRTHDAY SPECIAL: चार साल की उम्र से ही गा रही हैं साधना सरगम". एबीपी न्यूज़. मूल से 13 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 अप्रैल 2017.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]