सामग्री पर जाएँ

सूर्य मंदिर, महोबा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


सूर्य मंदिर, महोबा
{{{type}}}
सूर्य मंदिर, महोबा
सूर्य मंदिर, महोबा
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।

उत्तर प्रदॆश के महोबा में सूर्य मंदिर राहिला सागर के पश्चिम दिशा में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण चंदेल शासक राहिल देव वर्मन ने एक तालाब को खुदवाकर जिसे राहिल सागर के नाम से जाना जाता है ८९० से ९१० ई. के दौरान नौवीं शताब्दी में करवाया था। इस मंदिर की वास्तुकला काफी खूबसूरत है। इस मंदिर को 1203 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने भारी नुकसान पहुँचाया।