खाती बास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह गांव तहसील- राजगढ़, जिला- चूरू राजस्थान राज्य में स्थित है।

यहां खाती जाति की अधिकता(लगभग 60%) होने के कारण इसका नामकरण खाती बास किया गया।

ज्यादा पुराना इतिहास नही होने के बावजूद खातीबास में एक पुराना कुआं व एक कुंड स्थित हैं।

इस गांव के लोग सर्वप्रिय खेल क्रिकेट के काफी शौकीन हैं। प्रशासन द्वारा उपयुक्त ध्यान न देने के कारण इस गांव की भौगोलिक परिस्थिति हर दिन दयनीय होती जा रही है।

इस गांव में लगभग 150 घर हैं। जिसमे सभी समाज के लोग आपस में मिलजुल कर रहते है।

खातिबास अपनी सीमा कई गांवों से साझा करता है। जिनमे नेशल, जसवंतपुरा, जनाऊ खारी, जनाऊ मिठ्ठी तथा ब्राह्मणों का बास मुख्य है।