भादरेश

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भादरेस राजस्थान के बाड़मेर जिले से 20km दूरी पर स्थित विख्यात गांव है । प्रसिद्ध भक्तकवि महात्मा ईसर दास जी का संबंध भादरेस गांव से है । भादरेस रोहड़िया बारहठों का प्रमुख ठिकाणा है । रियासतकालीन मारवाड़ में भी यह गांव आकर्षण का केंद्र रहा है । इसी गांव में जन्म लेने वाले महात्मा ईसर दास जी गुजरात के जामनगर शासक के प्रमुख सलाहकार रहे तो उनके चाचा आशा जी , राठौड़ शासक मालदेव के दरबार में प्रमुख व्यक्तित्व और विख्यात कवि रहे । रूठी रानी ' उमा दे ' को वापिस लाने हेतु मालदेव ने उन्हें ही भेजा था । ऐसा माना जाता है कि अधिकतर रोहड़िया चारणों का संबंध इसी गांव से है । ईसर दास की जन्मस्थली होने के कारण यहां पर प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है । गांव से 2 km पश्चिम में सती दान जी की कोटड़ी स्थित है जो कि पंच पंचायती के प्रमुख केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है। चारणों के अतिरिक्त यहां पर कुम्हार और जाट अन्य जातियां निवास करती है । युवा कवि कुमेर कविराज का संबंध भी इसी गांव से है ।