रोबेन द्वीप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

रोबेन द्वीप दक्षिण अफ्रीका मे स्थित एक विश्व धरोहर स्थल है। इस स्थल को यह दर्जा सन 1991 मे मिला। इस द्वीप पर दक्षिण अफ्रिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को 27 वर्ष के लिए जेल में रखा गया । वर्ष 1990 में उनको यहां से रिहा किया गया ।