लोक मनोविज्ञान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अन्य व्यक्तियों के व्यवहार तथा मानसिक स्थिति की व्याख्या करने तथा पूर्वानुमान करने की मानव-क्षमता को लोक मनोविज्ञान (folk psychology) या सामान्यबुद्धि मनोविज्ञान (commonsense psychology) कहते हैं। दैनन्दिन जीवन में अनुभव किये जाने वाले कष्ट, सुख, उत्तेजना, और चिन्ता आदि के लिये आम बोलचाल के शब्दों का प्रयोग किया जाता है न कि तकनीकी या वैज्ञानिक शब्दावली।