वार्ता:राँची

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पुराने राँची में बहुत से सिनेमा घर हुआ करते थे, लेकिन शहरीकरण के बढते दवाब की वजह से और सिनेमा जानेवालों की संख्या में गिरावट की वजह से पिछ्ले कुछ सालों में राँची में बहुत से सिनेमा घर बंद हो चुके हैं। पिछले वर्ष (2006) में भी उपहार एवं संध्या को बंद कर दिया गया । अब उसकी जगह आधुनिक मल्टीप्लेक्स माल बनाये जा रहे हैं। महाराष्ट्र एवं दिल्ली जैसे विकसित राज्यों की तर्ज पर झारखंड सरकार ने भी मल्टीप्लेक्स बनाने वालों के लिए कई तरह के कर-छूट की भी घोषणा की है।

आइप्लेक्स मल्टीप्लेक्स (2 पर्दों वाली) : हिनू पुल, इंदिरा प्लेस के निकट सुजाता: मेन रोड, राँची मिनी सुजाता मल्टीप्लेक्स: मेन रोड, राँची मीनाक्षी, रातू रोड, राँची प्लाजा: थरपखना ,ओल्ड एच बी रोड राँची सैनिक: मोरह्बादी, राँची विष्णु: मेन रोड, राँची (बंद) संध्या:पुरुलिया रोड, राँची (डांगरटोली चौक के निकट) (बंद) उपहार: रातू रोड राँची(बंद, इसकी जगह आईनाक्स मल्टीप्लेक्स बन रहा है) रूपा श्री मेन रोड, राँची (बंद) वेल्फेयर :मेन रोड, राँची (बंद) राँची के पहले शापिंग सह मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ 7 सितंबर 2007 में हीनू में हुआ। 50-150 रुपये के टिकट वाले इस मल्टीप्लेक्स में लगभग 350 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।