स्टीव ओ' कीफ़े

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

स्टीफन नॉर्मन ओ'कीफ़े (अंग्रेजी :Stephen Norman John O'Keefe) (जन्म ९ दिसम्बर १९८४ मलेशिया में) एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट [1] खिलाड़ी है और वर्तमान में घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के कप्तान भी है। ओ'कीफ़े ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच न्यू साउथ वेल्स के लिए तस्मानिया के नवम्बर २००५ खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने अपना पहला रन छक्का लगाकर लिया था और उस मैच में २ विकेट भी लिए और बल्लेबाजी करते हुए १० रन भी बनाए थे। ओ'कीफ़े ने अपने ट्वेन्टी-ट्वेन्टी कैरियर की शुरुआत इंग्लैंड के दौरे पर की थी।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. लुआ त्रुटि Module:Citation/CS1/Utilities में पंक्ति 44 पर: bad argument #1 to 'ipairs' (table expected, got nil)।