सदस्य:Aadiansh Gandhi

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रांशु वर्मा (21 जून 1992 जन्मोत्सव)- मैं प्रांशु वर्मा समाज का एक अच्छा सेवक बनने का प्रयत्न कर रहा हूँ। मेरा जन्म गोरबाज़ार गाजीपुर उत्तर प्रदेश में हुआ है। हमारे पिता सुप्रकाश वर्मा और हमारी माता राजकुमारी देवी हैं। मैं भारत का नागरिक हूं। जिस प्रकार इस देश के हर व्यक्ति का भारत के लिए जो कर्तव्य है। उस कर्तव्य को मैं अपने जीवन में पूरी ईमानदारी और धर्म व अहिंसा के साथ निभाता रहूंगा। मैं आज दिनांक 15 जुलाई 2020 से कई लोगों के साथ बैठकर अपने आपको समाज के लिए अपना नाम आदिअंश गांधी करने की घोषणा करता हूं। मैं समाज में हो रहे अत्याचारों को खत्म कर न्यू उदय भारत की स्थापना करने का प्रयत्न करूँगा। मैं जब तक जीवित रहूंगा,देश के लिए रहूंगा,समाज के लिए रहूंगा,हर व्यक्ति के लिए रहूंगा और मैं अपने नाम आदिअंश गांधी के साथ अपने जीवन की अंतिम सांस लूंगा।मैंने देश सेवा के लिए कई क्रांतिकारी वीरों के बाद,अब अपना कदम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ एक सच्चे देशभक्त की तरह उठाया है।देश में 70 सालों से कितनी राजनीतिक दल देश में अपनी सरकार बनाई हैं,लेकिन समाज के विभिन्न वर्गों के विभिन्न क्षेत्रों में समाज को कोई भी नई दिशा नहीं दी गई और ना ही पूर्वी , पूर्वांचल में अभी तक कोई विकास की लहर दौड़ी है।केवल चुनाव के समय में अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए चुनावी सभाओं में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं।लेकिन जीतने के बाद उन क्षेत्रों को जो आज भी पिछड़ेपन में हैं,उन्हें उन्हीं के बदहाली पर छोड़ दिया जाता है।मेरा मुहिम अब देश में एक अलग जन हितकारी विचारधाराओं के साथ समाज को संबोधित करेगा और लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक एक आवाज उठाएगा। जिससे भारत के प्रत्येक क्षेत्रों में, जो लोग विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे हैं,उन्हें सहायता प्रदान किया जा सकें और भारत को एक मजबूत राष्ट्र के साथ-साथ हर व्यक्ति को मजबूत बनाने का प्रयास करता रहेगा।