सदस्य वार्ता:Aadiansh Gandhi

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 3 वर्ष पहले by Aadiansh Gandhi in topic सत्य और अहिंसा
स्वागत!  नमस्कार Aadiansh Gandhi जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 17:33, 17 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

सत्य और अहिंसा[संपादित करें]

(सत्य-अहिंसा) - सत्य हमारे लिए केवल परमपिता परमेश्वर हैं। जहां सच्चाई है वहां सत्य है। जहां सत्य है वहां सच्चाई है ।गलती करना बुरी बात नहीं है, बल्कि उसे दोहराना बुरा है ।गलतियां हमें जरूर सिखाती हैं। लेकिन कोशिश यही करें कि हमसे गलतियां कभी ना हो। हमारे जीवन में ऐसी गलतियां कभी ना हो जो हमारी सम्मान - इज्जत को धाराशाही कर दें। लेकिन गलतियों को सीखने के बाद उन गलतियों को दोबारा करना ,वह हमें पतन की तरफ ले जाती हैं।जहां तक अहिंसा की बात है अहिंसा वादी होना सही है लेकिन हिंसक होना नहीं सही है ।इसीलिए कहा गया है ,अहिंसा परमो धरमा। किसी व्यक्ति का हिंसक होना हमारे हिसाब से आतंकवाद को जन्म देना है ,दुराचारता को जन्म देना है ।लेकिन सत्य व अहिंसा वाला व्यक्ति आतंकवाद को खत्म करने की प्रेरणा देता है। हमें हमेशा धर्म के साथ, सत्य के साथ, अच्छे विचार के साथ, अहिंसा के साथ विश्वास के साथ रहना चाहिए। Aadiansh Gandhi (वार्ता) 09:02, 18 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें